कोचिंग एक्ट लागू करो, गैर निबंधित कोचिंग संस्थानों को बंद करो, समस्तीपुर में नारेबाजी..
समस्तीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा कोचिंग एक्ट लागू करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया। इससे पूर्व अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल मैदान स्थित विद्यार्थी भवन से जत्था निकाला गया। नेतृत्व नगर मंत्री कुंदन यादव ने किया। मार्च विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए ओवरब्रिज के समीप पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने कोचिंग एक्ट लागू करो, गैर निबंधित कोचिंग संस्थानों को बंद करो जैसे गगनभेदी नारेबाजी की। इस दौरान एक सभा आयोजित हुई। सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जिले में अधिकांश कोचिंग संस्थान बिहार कोचिंग एक्ट के अंतर्गत निबंधित नहीं है। फिर भी जिला शिक्षा विभाग कुंभकर्णी निंद्रा में सोया हुआ है। इससे छात्रों के भविष्य को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है।
गैर निबंधित कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की मांग
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुपम कुमार झा ने कहा कि अधिकतर कोचिंग संस्थानों में मूलभूत सुविधा जैसे साइकिल स्टैंड, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की भी सुविधा नहीं होना जिला शिक्षा पदाधिकारी की निष्क्रियता को दर्शाता है। अगर 15 दिनों के अंदर गैर निबंधित कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई नहीं की गई तो परिषद द्वारा पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। अंत में मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला समाहर्ता को सौंपा गया। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत कुमार, अंकित सिंह, सिंटू पांडे, अंशु कुमार चौधरी, प्रिंस झा, चंदन याजी, रौशन आनंद, नीरज कुमार निराला, आर्य निक्कू, प्रतीक कुमार, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कोहली, यशवंत कुमार, अंकित कुमार, मनीष चौधरी आदि उपस्थित रहे।