Monday, November 25, 2024
Vaishali

यात्रियों के लिए खुशखबरी;अब देश में सभी स्टेशन पर यात्रियों को प्लेटफॅार्म टिकट के लिए 10 रुपए ही लगेंगे,जाने कारण..

समस्तीपुर।अब रेलवे मंडल के डीआरएम किसी भी स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म टिकट का रेट नहीं बढ़ा पाएंगे। रेलवे बोर्ड ने उनके इस अधिकार को वापस ले लिया है। अब रेलवे बोर्ड प्लेटफार्म टिकट का रेट ट्रेनों की टिकट की तरह तय करेगी। यानी अब भारत के सभी स्टेशनों पर प्लेटफाॅर्म टिकट का रेट एक होगा। यह गुरुवार से लागू हाे गया है। प्लेटफाॅर्म टिकट 10 रुपए प्रति व्यक्ति लिया जाता है।

इससे अब रेलवे यात्री स्थानीय स्तर पर बढ़ाये जाने वाले दर से मुक्त रहेंगे। पूर्व में स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए यह डीआरएम को अधिकार दिया गया था कि वह अपने हिसाब से प्लेटफाॅर्म टिकट का दर तय कर सकते हैं। कोरोना काल में स्थानीय स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट का दर 50 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया गया था।

इससे पूर्व भी कई बार प्लेटफाॅर्म टिकट व रेलवे परिसर में एंट्री का दर बढ़ाया जा चुका है। उधर, रेलवे मंत्रालय से पत्र आने के बाद मंडल प्रशासन ने सभी स्टेशन अधीक्षक को इस बात की जानकारी दे दी है। मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि डीआरएम की शक्तियां, जो प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाने को लेकर दी गई थीं, उनको तत्काल प्रभाव से वापस लिया गया है। अब प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाने हैं या नहीं अब रेल मंत्रालय को ही फैसला लेना होगा।

https://youtu.be/6WxU8JwjjTY

रेलवे सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2015 में मंत्रालय ने स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए यह आदेश जारी किया था, ताकि यात्रियों को ट्रेन में सवार करवाने आए लोग स्टेशन के भीतर प्रवेश न करें और भीड़ से बचा जा सके। बता दें कि सन 16 मार्च 2015 में रेल मंत्रालय ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी किए थे, जिनमें स्पष्ट किया गया था कि प्लेटफार्म टिकट के दाम मंडल स्तर पर बढ़ाए जा सकेंगे।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर रेलवे मंडल विभिन्न स्टेशनों पर प्रत्येक महीना औसतन सात हजार प्लेटफाॅर्म टिकट कटता है। यानी रेलवे को प्रत्येक महीन करीब 7 लाख रुपए की आय प्लेटफार्म टिकट से होती है। उधर, मंडल मुख्यालय के समस्तीपुर स्टेशन पर भी औसतन रोज 200 यात्री प्लेटफाॅर्म टिकट कटाते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!