Friday, January 24, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में कुएं में गिरी नीलगाय;4 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला..

 

समसतीपुर।
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबाधा गांव में बुधवार को कुएं में गिरे नीलगाय को निकालने के लिए ग्रामीणों ने लगातार 4 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद उन्हें नीलगाय को बचाने में सफलता मिली ।बाद में नीलगाय का पशु चिकित्सक द्वारा उपचार कराया गया है। तबीयत में सुधार होते ही नीलगाय चौर की ओर भाग निकली।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुएं से गाय के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जिसके बाद लोगों ने देखा कि कुआं में एक नीलगाय गिरी हुई है । कुए की ऊपरी सतह की जमीन से ऊंचाई कम है जिस कारण नीलगाय रात के अंधेरे में कुएं में गिर गयी थी। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पहले रसा आदि से नीलगाय को निकालने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

बाद में जेसीबी बुलायी गयी जिसके बाद ग्रामीण सीढ़ी लगाकर कुएं के अंदर गए और नील गाय के पेट, पीठ आदि को चार पांच स्थानों पर रस्सी से बांधने जाने के बाद जेसीबी द्वारा रस्सी को ऊपर की ओर खींचा गया । तब जाकर गाय को बाहर निकाला गया ।इस पूरी प्रक्रिया में करीब 4 घंटा से अधिक का समय लग गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में नीलगाय कुएं के अंदर चोटिल भी हो गई । उन्हें कई जगह पर खरोच अभी आई । जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक द्वारा नीलगाय का उपचार किया गया । हालांकि तबीयत में कुछ सुधार होने पर नीलगाय चौर की ओर फरार हो गयी।

उधर ग्रामीणों का कहना था कि कुएं में नीलगाय के गिरने की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन व प्रखंड के अधिकारियों को भी दी गई ।लेकिन दोपहर तक कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा था। यहां तक कि पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची बाद में ग्रामीणों ने अपने स्तर से सहयोग कर नीलगाय को बचाया। प्रखंड और पुलिस प्रशासन की इस रवैया पर ग्रामीणों में रोष भी प्राप्त है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!