Wednesday, January 15, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;एक महिला को झांसा देकर साधु के वेश में आए अपराधियों ने 2 लाख से अधिक का जेवरात उड़ा लिया..

 

समस्तीपुर,। रोसड़ा के मिर्जापुर जरही में एक महिला को झांसा देकर साधु के वेश में आए अपराधियों ने 2 लाख से अधिक का जेवरात उड़ा लिया। एक ही बाइक पर सवार हो गांव के विपीन कुमार के घर पहुंचे तीन लोग अपने आपको कारू बाबा का भक्त बताते हुए धन संपत्ति बढ़ाने का लोभ देकर उक्त घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में विपिन कुमार ने बताया कि अपने आपको कारू बाबा का भक्त बताते हुए तीनों साधु घर पहुंचे। प्रणाम करने का आदेश देते हुए बगल में खड़ी बहन आरती को अपने सामने बुलाया।

यह कहते हुए कि तुम्हारा पति मर चुका है, धन-संपत्ति बढ़ाना हो तो घर में रखा जेवर ले आओ। उक्त तीनों की बात मानकर आरती ने अपने साथ-साथ मां का भी जेवरात लाकर उसके सामने रख दिया। इसी बीच विपिन के शरीर पर उन लोगों ने कोई नशायुक्त केमिकल छिड़का और उसके मां को भी घर के पीछे बाहर बैठने को कहा। सभी के जाने के बाद कुछ देर तक पूजा पाठ किया। फिर विपिन के हाथ में अक्षत देते हुए तालाब में प्रवाहित करने को कहा। विपिन को तालाब की ओर जाते ही आरती की आंख में धूल झोंक तीनों तथाकथित साधु सभी जेवरात लेकर फरार हो गया। विपिन कुमार ने जेवरात की कीमत दो लाख से अधिक बताते हुए इस आशय की जानकारी रोसड़ा पुलिस को भी देने की बात कही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!