Saturday, January 11, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:पटोरी थाना क्षेत्र के बांदे गांव में करंट लगने से मजदूर की मौत..

 

समस्तीपुर।
पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव में रविवार की सुबह बिजली करंट के चपेट में आकर खेत में ही मजदूर की मौत हो गई। करंट की चपेट में आते ही लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया परंतु तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान धर्मपुर बांदे निवासी रघुनाथ सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार (25) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पटोरी पुलिस धर्मपुर बांदे पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि अब तक मृतक के परिजनों ने एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिट्टू जिस खेत में रविवार की सुबह कार्य करने गया था, उससे सटे खेत में जमीन मालिक किसान ने बैंगन लगा रखी थी। पशुओं से फसल की रक्षा के लिए किसान ने खेत के चारों ओर तार की घेराबंदी कर उसमें विद्युत करंट प्रवाहित कर रखी थी। रविवार की सुबह बिट्टू खेत के चारों ओर लगाए तार के समीप की खेत में काम करने पहुंचा। तार में विद्युत धारा प्रवाहित रहने से अनभिज्ञ बिट्टू काम करते-करते तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक इस मामले की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!