Saturday, January 11, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय की नीति ने 99.45 परसेंटाइल के साथ क्वालिफाइड किया यूजीसी नेट ।

 

समस्तीपुर ।दलसिंहसराय | प्रखंड के कमराँव निवासी नीति वर्मा जेआरएफ एवं सहायक प्रोफेसर पात्रता के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में 99.45 परसेंटाइल अर्जित कर सहायक प्रोफेसर के लिए क्वालिफाइड हो गई हैं। नीति ने इतिहास विषय हेतु दी गयी परीक्षा के प्रथम पत्र में 99.90 एवं द्वितीय पत्र में 96.24 परसेंटाइल प्राप्त किया।

नीति ने स्थानीय आर बी कॉलेज से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की शिक्षा पूर्ण की। नीति की सफलता पर उनके पिता नरेश चंद्र सिन्हा एवं माता पूनम सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।

वहीं आर बी कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो० संजय झा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० राजकिशोर, अनूप कुमार, पूर्ववर्ती छात्र अरुण कुमार, डॉ० राजकुमार, डॉ० रंजीत कुमार सहित क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!