Friday, January 10, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:तिसवारा में एक साथ उठी दो अर्थी,परिजनों मे मचा कोहराम..

 

, समस्तीपुर।सरायरंजन। चाय दुकान में अनियंत्रित कार के घुसने से मौत के शिकार हुए तिसवारा गांव के दो लोगों की शनिवार को एक साथ अर्थी उठी। अर्थी उठने के साथ ही मृतकों के परिजनों के चीत्कार से कोहराम मच गया। वहीं दाह संस्कार में शामिल होने गये लोगों के आंख भी नम हो गये। विदित हो कि शुक्रवार दोपहर तिसवारा में एनएच किनारे स्थित चाय की दुकान में एक अनियंत्रित कार घुस गयी थी जिससे आधा दर्जल लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। जिसमें से इलाज के दौरान शाम में तिसवारा के कलेशर दास एवं राजेंद्र सदा के अलावा हाजीपुर मथुरा निवासी अमरेश झा की मौत हो गयी थी। तिसवारा के कालेश्वर दास एवं राजेंद्र सदा की मौत की जानकारी मिलने के साथ ही परिवार के लोगों के चीख पुकार से पूरा गांव गूंजने लगा था। शनिवार को कलेशर एवं राजेंद्र की अर्थी उठने के समय तो परिजनों के चीत्कार से काहराम ही मच गया। ग्रामीण दोनों के शव को अंतिम संस्कार के लिए सिमरिया में गंगाघाट ले गये।

तिसवारा के लोगों के लिए काला दिन सावित हुआ शुक्रवार

सरायरंजन ।सरायरंजन थाने के तिसवारा गांव के लोगों के लिए शुक्रवार काला दिन सावित हुआ। लोगों का कहना था कि यह हृदयविदारक घटना थी। चाय दुकान में चाय पीने गये लोगों को यह आभास नहीं था कि उन्हें मौत बुलाकर ले जा रही है। अनियंत्रित कार के चाय दुकान में घुसने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये जिसमें से तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!