समस्तीपुर:महापर्व छठ की समाप्ति के 5 दिन बाद भी ट्रेनों मे मरामारी तत्काल टिकट 12 घंटे पहले लगती है कतार..
समस्तीपुर ।
महापर्व छठ की समाप्ति के 5 दिन बाद भी ट्रेनों से परदेस जाने की आस लगाए यात्री परेशान हैं। साइबर कैफे से भी उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए समय से लगभग 12 घंटे पूर्व अर्थात रात के 10 बजे से ही स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर पंक्तिबद्ध खड़े हो जाते हैं। यही नहीं काउंटर के नीचे ही गमछा बिछा कर सो जाते हैं। इतनी मशक्कत के बावजूद प्रतिदिन एक-दो यात्री को ही सफलता मिलती है। इधर तत्काल टिकट के लिए दबंग भी सक्रिय हो गये है।
स्टेशन काउंटर पर कब्जा जमाकर मनचाही राशि लेकर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराते हैं। ऐसे यात्रियों में सबसे खराब स्थिति उनकी है जो सपरिवार छठ पर्व में अपने घर आए थे और अब पुन: उन्हें सपरिवार ही परदेस लौटना है। जिन यात्रियों के पास स्लीपर क्लास का आरक्षित टिकट उपलब्ध है, उन्हें भी रास्ते भर परेशान होना पड़ता है। ट्रेनों में सर्वाधिक भीड़ दिल्ली, कोलकाता, पंजाब, आसाम, मुंबई, अहमदाबाद आदि क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनों में देखी जा रही है। रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को सुविधा तो मिली है परंतु स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों की सभी व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं। आमतौर पर पूजा स्पेशल ट्रेनें 4 से 10 घंटे विलंब से चल रही हैं।
पैसेंजर से 70 किमी की यात्रा 6 घंटे में
छठ पूजा के बाद शाहपुर पटोरी रेलखंड में भी कई ट्रेनों का परिचालन बढ़ा है। इसके बावजूद पूर्व से संचालित 03380 डाउन, पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर को पटना जंक्शन से शाहपुर पटोरी तक की 70 किमी यात्रा में 6 घंटे का वक्त लग रहा है। गुरुवार की रात भी यह ट्रेन रात 8:10 बजे पटना जंक्शन से चलकर 70 किमी दूर शाहपुर पटोरी में रात 2:10 बजे पहुंची। इसकारण से इन टे्रनों से यात्री परहेज कर रहे है। वहीं ज्यादा भाड़ा देकर बस की यात्रा कर रहे है।