समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिल रहा ट्रेन में कंफर्म टिकट,रेलवे की अपील-ऑनलाइन बुक करें..
समस्तीपुर.
महापर्व छठ के बाद समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुट रही है। रिजर्वेशन काउंटर के अलावा समान टिकट काउंटर पर भी यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। लेकिन यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है ।कंफर्म टिकट के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली रूट पर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में 15 दिसंबर से पहले कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। लोगों को वेटिंग टिकट लेकर ही संतोष करना पड़ रहा है। इसके अलावा मद्रास कोलकाता रूट पर भी लंबी वेटिंग है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोलकाता रूट पर 30 नवंबर के बाद कंफर्म टिकट मिल रहा है जबकि मद्रास के लिए 20 दिसंबर के बाद कंफर्म टिकट उपलब्ध है।
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली कोलकाता, मद्रास, पंजाब आदि रूटों पर 30 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। उक्त ट्रेनों में आरक्षण उपलब्ध है। लोग स्पेशल ट्रेनों की जानकारी लेकर उनमें आरक्षण करा सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट कटा कर भीड़ से बचें
डीआरएम ने बताया कि टिकट काउंटर पर हो रही भीड़ से बचने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट सेवा का उपयोग करें। इसके अलावा 200 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करनी हो तो खाली समय में 3 दिन पूर्व का टिकट कटा कर पहले से रख लें, ताकि यात्रा के दिन आपको लाइन में लगने की जरूरत ना पड़े।