Friday, March 14, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:पत्नी खुशबू छोड़कर गई मायके तो युवक ने खाया जहर,हालत नाजुक..

 

समस्तीपुर।
जिले में मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में पत्नी के वियोग में एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक को गंभीर स्थिति में बुधवार शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। युवक की पहचान मस्तलिपुर गांव के स्वर्गीय अखिलेश पासवान के पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक की शादी 4 दिसंबर 2020 में मोहनपुर गांव के गुलाब पासवान की पुत्री खुशबू कुमारी के साथ हुई थी, कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक रहा, लेकिन बाद में दोनों के बीच संबंध खराब हो गया। जिसके बाद गोविंद की पत्नी खुशबू कुमारी उसे छोड़कर मायके चली गई।

उधर गोविंद अपनी पत्नी के वियोग में दिन-रात आंसू बहाने लगा। इस दौरान गोविंद ने कई बार प्रयास किया कि वह अपनी पत्नी को वापस ले आए लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुई। इस बीच गोविंद को सूचना मिली कि उसकी पत्नी किसी और के साथ चली गई है। जिसके बाद बुधवार को उसने जहर खा लिया। परिजनों की तत्परता से गोविंद को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा गया है। उधर सदर अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी है नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!