समस्तीपुर:आई हेल्प यू काउंटर पर मिलेगी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगाया गया समियाना व कुर्सी
समस्तीपुर।
महापर्व छठ की समाप्ति के साथ ही ट्रेन व प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर में समियाना लगाकर अतिरिक्त कुर्सी लगाई गई है ताकि यात्रियों को बैठने में परिशानियों का सामना नहंी करना पड़े। यात्री वहां बैठकर ट्रेनका इंतजार कर सकते हैं। समियाना स्टेशन के बाजार व कारखाना की ओर पर लगाया गया है। जहां 50-50 अतिरिक्त प्लास्टीक कुर्सी लगाई गई है। इसके अलावा स्टेशन पर मे आई हेल्प यू काउंटर भी लगाया गया है। जहंा यात्रियों को ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बुधवार दोपहर मे आई हेल्प यू काउंटर पर कर्मी नहीं दिखे। कोरोना जांच केंद्र व मे आई हेल्प यू काउंटर को एक ही व्यक्ति संभाल रहे थे। जिससे यात्रियों को जानकारी नहीं मिल पा रही थी। समस्तीपुर जंक्शन पर स्टेशन के दोनों ओर आई हेल्प यू काउंटर खोला गया है। जहां कॉमशियल कर्मी को लगाया गया है।
कोरोना जांच केंद्र व मे आई हेल्प यू काउंटर को एक ही व्यक्ति संभाल रहे थे, जिससे परेशानी हुई
कर्मी समस्तीपुर से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों जो दिल्ली, कोलकाता पंजाब, मद्रास आदि इलाके में जाएगी। उसके बारे में जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताया जाना है कि उक्त ट्रेनें कौन-कौन स्टेशनों पर रुकती हुई जाएगी। स्टेशन के दोनों ओर कोरोना जांच के लिए दो काउंटर लगाए गए हैं जहां औसतन रोज 30 रेलवे यात्रियों की कोरोना जांच हो पा रहा है। हालांकि छठ से पहले से शुरू की गई इस जांच में अब तक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। बुधवार दोपहर 2:00 बजे तक उक्त जांच काउंटर पर 30 रेलवे यात्रियों की कोरोना जांच की गई थी लेकिन एक भी यात्री में कोरोना नहीं पाया गया। काउंटर पर उपलब्ध कर्मी ने बताया कि सुरक्षा कर्मी नहीं रहने के कारण अधिकतर यात्री बिना कोरोना जांच के ही निकल जाते हैं। कोरोना जांच कराने के लिए कहने पर कई बार कहा सुनी भी हो जाती है।