Thursday, March 13, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका.

समस्तीपुर
थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के कोयलाकुण्ड गांव के समीप पुल संख्या 15 नंबर के समीप एक अज्ञात लगभग 70 वर्षीया महिला की शव रेलवे ट्रैक से बाहर मिली है। महिला की किसी ट्रेन से गिरने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण अहले सुबह खेत देखने जाने के क्रम में रेलवे लाइन किनारे एक महिला की शब देखकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर थाने से पहुंचे एएसआई रवि शंकर पांडे ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मृतक महिला के समीप से एक मेडिकल प्रिसक्रिप्शन बरामद हुई है। इसके आधार से पुलिस परिजनों की खोजबीन जुट गई है । वहीं महिला की पहचान के लिए पोस्टमार्टम कराकर शव को 72 घंटे पोस्टमार्टम हाउस में रखने की बात कही गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!