Tuesday, November 26, 2024
Vaishali

कंफर्म टिकट के बदले वसूलता था डेढ़ हजार रुपए;समस्तीपुर में आरपीएफ ने टिकट दलाल को दबोचा

 

समस्तीपुर में आरपीएफ ने समस्तीपुर जंक्शन पर रेलवे यात्री को कन्फर्म टिकट देने के नाम पर 1000 से 1500 रुपए अतिरिक्त वसूल कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान बेगूसराय जिले के छौराही थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार के रूप में की गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर दलाल को दबोचा

इस मामले में आरपीएफ के दारोगा गोविंद सिंह के बयान पर आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर समस्तीपुर जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर कुछ युवक टिकटों की दलाली कर रहे हैं। सूचना पर आरपीएफ की टीम ने योजना बनाई और युवक के मोबाइल फोन पर टिकट के लिए कंसल्ट किया।

युवक से गोरखपुर और दिल्ली के लिए कंफर्म टिकट कटाने की बात कही। प्रति टिकट 800 अतिरिक्त किराया पर बात तय हुई। कुछ देर बाद युवक द्वारा फोन किए गए नंबर पर फोन कर बताया कि आइए आपके टिकट का जुगाड़ हो गया है। बताया गया है कि युवक पूर्व से ही विभिन्न नामों से टिकट कटा रखा था जिसमें से एक टिकट लेकर वह आरपीएफ को देने के लिए तैयार हुआ और राशि मांगी। इसी पर आरपीएफ के पदाधिकारियों ने उसे दबोच लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि यह युवक लंबे समय से इस स्टेशन पर इस कारोबार में जुड़ा था। पुलिस उसकी लगातार निगरानी कर रही थी आज मौका मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!