Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;विभूतिपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस..

समस्तीपुर;विभूतिपुर (समस्तीपुर), समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कापन पानी टंकी के समीप मंगलवार की देर संध्या कतिपय लोगों ने पीट-पीटकर एक युवक को जख्मी कर दिया। इसके बाद लोग मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने युवक को जख्मी अवस्था में देखकर उसके स्वजनों को सूचना दी। आनन-फानन में स्वजनों ने जख्मी को समीप के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। फिर स्वजनों और ग्रामीणों द्वारा जख्मी को स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आलमपुर वार्ड 10 निवासी उदय प्रसाद सिंह का पुत्र रमेश कुमार बताया गया है। पुलिस ने शव को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

कापन गांव में लोगों ने की मारपीट

जानकारी के अनुसार आलमपुर गांव निवासी रमेश कुमार मंगलवार को प्रखंड कार्यालय जाने के लिए घर से निकला था। शाम में वह अपने घर लौट रहा था। इसी बीच कापन गांव में कुुछ लोगों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। उसके पूरे पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। सिर पर खून का जख्म, दाहिने कान के पास चोट, बांए हाथ के पास खून के जख्म, दोनों पैर पर चोट, बाएं पैर के पंजा पर चोट और खून लगे थे। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना स्वजनों काे दी।

स्वजनों ने उसके एक निजी चिकित्सक से उसका इलाज कराया। उसकी गंभीर स्थिति को देख डाक्टर ने रेफर कर दिया। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!