Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के विभूतिपुर में ट्रक चालक की हत्या,लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत..

समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कर्रख वार्ड 4 में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने किसी ठोस पदार्थ से चेहरे पर वार कर एक ट्रक चालक की हत्या कर दी। बुधवार सुबह लोगों ने उसके शव को शिव मंदिर से सटे खरंजा सड़क पर देखा। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल के समीप डिस्पोजल ग्लास और कुछ नमकीन भी मिला है।

 

 

मृतक कर्रख वार्ड 2 निवासी दिवंगत रामनंदन राय का पुत्र दीपक कुमार (40) है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। मृतक का होठ गंभीर रूप से कटा हुआ और काफी खून बहता हुआ देखा गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नशापान का शिकार उक्त ट्रक चालक अपनी पैतृक भूमि को लगातार बेच रहा था। विगत रात्रि वह आसपास के एक दुकान पर खाने का कोई सामान खरीदने गया था। इसी दौरान यह घटना घटी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है।

 

लगातार हो रहीं घटनाएं
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी वार्ड 19 में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना के सुजपुरा गांव निवासी पप्पू राय के पुत्र गुलशन की हत्या कर दी गई थी। यह गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि हत्या की एक और घटना ने पुलिस की पुलिसिंग पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है। 24 घंटे के अंदर लगातार दो हत्या से पूरा इलाका सहम सा गया है। पुलिस दोनों ही मामलों के शीघ्र पर्दाफाश करने की संभावना जता रही है। बता दें कि मंगलवार की सुबह बेगूसराय के एक युवक की हत्या कर शव को देसरी वार्ड 19 दुर्गास्थान ढ़ाला और बूढ़ी गंडक नदी के बीच फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस तकनीकी अनुसंधान के बीच घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश में है। अभी तक दोनों ही घटना में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!