समस्तीपुर में दो व्यवसायियों से लूटपाट,विरोध करने पर मारी गोली,रुपयों से भरा बैग लेकर भागे.
समस्तीपुर.गंडक पुल पर गुरुवार की देर शाम दो व्यवसायियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. दुकान बंद कर एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे दो गल्ला व्यवसायियों को बाइक सवार बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए रुपयों से भरे बैग को लेकर वे फरार हो गए. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों व्यवसायियों को गोली भी मार दी. भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी व्यवसायियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की. लोगों से पूछताछ की.
बाजार समिति से लौट रहे थे व्यवसायी
जख्मी व्यवसायी विनय साह ने बताया कि वह संजय कुमार साह के साथ बाजार समिति से दुकान बंद कर बाइक से गोला रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो की संख्या में आए बदमाशों ने पहले उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद रुपयों से भरा थैला छीनने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर उन दोनों को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.
घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश
घटना के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख बदमाश ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की और बाजार की तरफ होते हुए फरार हो गए. आए दिन व्यवसायियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है. नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि कितने की लूट हुई है अभी पता नहीं चल सका है. पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस जांच में जुटी हुई है.