Wednesday, January 1, 2025
Indian RailwaysSamastipur

ट्रेन में छूटे बैग को समस्तीपुर आरपीएफ ने यात्री को सौंप दिखाई ईमानदारी..

समस्तीपुर।ट्रेन में छूटे बैग को समस्तीपुर आरपीएफ ने बरामद कर यात्री को सौंप दिया। अपना बैग मिलने पर बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना के कबिया के निवासी नीतीश कुमार काफी खुश थे। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस के एस 6 कोच में बर्थ 58 पर नीतीश कुमार यात्रा कर रहे थे। ट्रेन बरौनी पहुंचने पर वे ट्रेन से नीचे उतर गये, लेकिन उसका एक बैग बर्थ पर ही छूट गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ कंट्रोल को दी।

कंट्रोल् सूचना मिलते ही समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट के एएसआई छत्रपति प्रसाद एवं कांस्टेबल कन्हैया कुमार ने ट्रेन के प्लेट संख्या 5 पर पहुंचते ही कोच की तलाशी ली। इस दौरान ब पर बैग पड़ा था। उसके बाद उन्होंने यात्री से फोन पर जानकारी ली और बैग को पोस्ट पर लाया। फिर यात्री नीतीश कुमार को आरपीएफ पोस्ट पर एसआई पीके चौधरी ने बैग सुपुर्द कर दिया। बैग में 26 हजार से अधिक मूल्य के सामान थे। बैग में सभी सामान सही सलामत पाकर यात्री ने बोला, थैंक्स आरपीएफ । थैंक्स भारतीय रेल ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!