Wednesday, January 22, 2025
crimeSamastipur

रोसड़ा में चाची ने भतीजी को मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का किया प्रयास,भर्ती..

रोसड़ा/ समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर गांव में पूर्व में हुए जमीनी विवाद को लेकर चाची ने अपनी भतीजी को मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। जख्मी हालत में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज शुरू किया गया। युवती आधा से ज्यादा जल चुकी है। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघेश्वर राम को अपने बड़े भाई से जमीनी मामले को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। रविवार को उनकी पुत्री नेहा कुमारी अपने घर में अकेली थी। उसी दौरान उसकी चाची ने मिट्टी तेल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। हो-हल्ला होने की आवाज पर आसपास के लोग एवं परिजन जुटे तो घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन में जख्मी युवती को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!