Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;पुलिस ने छापेमारी कर शराब पीने और बेचने वाले 40 लोगो को किया गिरफ्तार,गिरफ्तार लोगों में एक दूल्हा भी शामिल..

समस्तीपुर ।समस्तीपुर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के ताजपुर बंगरा, सरायरंजन, मुसरीघरारी, विभूतिपुर, मुफस्सिल सिंह समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार रात छापेमारी कर शराब पीने व बेचने के आरोप में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों में एक हल्दी लगा दूल्हा भी बताया गया है। हिरासत में लिया गया दूल्हा जिले के ताजपुर कोठिया का दीपक कुमार बताया गया है। बताया गया है कि दीपक की शादी 20 नवंबर को होनी थी। हालांकि इससे पूर्व भी शराब के नशे में वह पकड़ा गया।

जिला उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि शराब बेचने व पीने के आरोप में उत्पाद विभाग द्वारा जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार शाम से देर रात तक विभिन्न स्थानों से 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।

जांच के दौरान सभी लोगों में अल्कोहल की पुष्टि हुई है ।जिसके बाद सभी लोगों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में तीन दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। अब उन्हें 1 साल तक जेल के अंदर रहना पड़ेगा। जबकि पहली बार शराब पीने के आरोप में पकड़े गए लोगों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

वह जुर्माना राशि देने के बाद छूट सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से उत्पाद टीम लगातार 56 लोगों को शराब पीने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है इस दौरान उत्पाद टीम ने भारी मात्रा में नशीली ताड़ी के अलावा देसी शराब भी बरामद की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!