Thursday, December 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:शराब के साथ 4 महिला तस्कर सहित 4 गिरफ्तार

समस्तीपुर.पटोरी-समस्तीपुर मार्ग के हवासपुर से गुरुवार की रात स्थानीय पुलिस ने 39 लीटर विदेशी शराब के साथ चार महिला तस्कर सहित पांच को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विक्रम अचार्य ने बताया कि बरामद शराब में 180 मिली लीटर का 200 डब्बा आफिसर्स चॉइस तथा 750 मिली लीटर का 5 बोतल रॉयल स्टैग शामिल है। जो उत्तर प्रदेश के बलिया से शराब लाती हैं और यात्री के रुप में बैग तथा थैले में भरकर तस्करी करती हैं।

 

शराब कारोबारी बलिया से दानापुर होते हुए हाजीपुर आई है और हाजीपुर से ऑटो चालक के साथ पटोरी आ रही है। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान हवासपुर निवासी देवेंद्र दास की पत्नी सुशीला देवी, हसनपुर सूरत निवासी रघुनाथ सहनी की पत्नी पिंकी देवी, वैशाली बिदुपुर के रमदौली गांव निवासी प्रमोद दास की पत्नी शोभा देवी तथा हसनपुर सूरत निवासी जगदीश राम की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!