समस्तीपुर;साेमनाहा के पूर्व मुखिया पति की पीटकर हत्या विरोध में लाेगाें ने 4 आरोपियाें के घर काे फूंका..
समस्तीपुर।कल्याणपुरप्रखंड के चकमेहसी थाने के सोमनाहा गांव में किसान व पूर्व मुखिया पति रामप्यारे सिंह की लोगों की पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर भड़के आक्रोश के बाद लोगों ने आरोपी पक्ष के लोगों की झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। गांव में सदर डीएसपी एसएच फखरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कैंप कर रही है। बताया गया है कि किसान राम प्यारे ने गांव में करीब 12 वर्ष पूर्व 320 डिसमिल जमीन की खरीद की थी। उक्त जमीन पूर्व से कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। जमीन पर बाउंड्रीवाल को लेकर गांव में ही पंचायत रखी गई थी। रविवार को पंचायत के दौरान ही एक पक्ष के लोगों ने रामप्यारे पर हमला बोल दिया। जिससे यह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में देर शाम लोगों ने उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर गांव में पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गए। जिसमें आरोपी के 4 घर व पशु शाला में आग लगा दिया। थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू ने बताया कि मृतक के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
रास्ते को लेकर विवाद में रामप्यारे सिंह के पक्ष में कोर्ट से मिला है जजमेंट
बताया गया है कि पूर्व मुखिया पति के भूमि पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। दो पक्षों के बीच वीवाद को लेकर समस्तीपुर न्यायालय द्वारा राम प्यारे सिंह के पक्ष में एक पक्षीय जजमेंट दिया गया है। इसके बाद सहमति से रविवार को सड़क को लेकर चल रहे विवाद को सलटाने के लिए गांव में पंचायत होनी थी। इसको लेकर पूर्व मुखिया पति अपने भाई के साथ पंचायत के लिए जमीन पर गए। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग ने पंचायत को न मानते हुए पूर्व मुखिया पति पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। इसमें तीन लोग घायल हो गए। अन्य घायलों में आशुतोष कुमार (50 वर्ष) व रौशन कुमार (32 वर्ष) वर्ष शामिल हैं।
पोस्टमार्टम आईजीआईएमएस पटना में कराया
आक्रोश को देखते हुए कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ,ताजपुर थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह, वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, पूसा थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी,सदर एसडीपीओ सेहवान हबीब फखरी, सदर अंचल इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद सहित काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है। वही समाचार प्रेषण तक मृतक का शव पटना से गांव नहीं आया था। मृतक का पोस्टमार्टम आईजीआईएमएस पटना में कराया गया है। मृतक का पुत्र रवि रंजन रेलवे में चेन्नई में कार्यरत है।