Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर; बाइक चोर गिरोह के बड़े रैकेट का खुलासा: कबाड़ी दुकान से 20 से अधिक काटी गई बाइक बरामद;दो गिरफ्तार.

समस्तीपुर ।समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर पुलिस ने मंगलवार दोपहर थाना से महज 100 गज की दूरी पर स्थित एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर चोरी की बाइक पाट पाट कर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने 20 से अधिक काटी गई बाइक बरामद की है । इस दौरान नगर थाना क्षेत्र से चोरी गई एक पत्रकार की बाइक भी बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार राजकुमार साह के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा निवासी एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि शहर से चोरी गई पत्रकार की बाइक को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी ।इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव से एक युवक को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि समस्तीपुर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी गई बाइक की बिक्री वे लोग कल्याणपुर थाना के बगल में स्थित कबाड़ी दुकानदार राजकुमार साह के यहां जाकर 4 से 5 हजार में बेचते हैं। सूचना के बाद कल्याणपुर पुलिस ने उक्त कबाड़ी दुकान में छापा मारा तो 20 से अधिक काटी गई बाइक बरामद की गई ।जिसमें पत्रकार की बाइक भी मिली।

बताया गया कि कबाड़ी दुकानदार काटी गई बाइक को पाट पाट कर विभिन्न गैराज मैं बाइक का पाठ बेचते थे। इसके अलावा जो बाइक की पाट बच जाती थी उसे कबाड़ी के भाव में बेच दिया करते थे। एसपी हृदय कांत ने बताया कि पुलिस की टीम अभी लगातार छापेमारी कर रही है। अभी और कई खुलासा होने की उम्मीद है। समाचार प्रेषण तक छापेमारी जारी थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!