Sunday, December 22, 2024
crimeSamastipur

समस्तीपुर की खबर;तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से महिला समेत नौ घायल,ग्रामीणों में आक्रोश..

समस्तीपुर की खबर;समस्तीपुर,। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के समीप रविवार रात तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से महिला समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में तोड़फोड़ किया। वाहन चालक की पीटाई भी कर दी। बाद में स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के वार्ड संख्या एक निवासी राकेश कुमार की पत्नी सत्यम कुमारी ( 22 वर्षीय), राजेश कुमार की पत्नी रीना चौघरी (37 वर्षीय), शंभू महतो की पुत्री निशा कुमारी (16 वर्षीय) दीप शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री नीतु कुमारी, नवादा गांव के नरेश महतो की 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, वैशाली जिला के पातेपुर निवासी संजय चौघरी के 35 वर्षीय पत्नी गुड़िया कुमारी, सहदई थाना के सहरिया निवासी गणेश चौघरी की पत्नी आशा देवी, महुआ गांव के महेश चौघरी के 18 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी के रूप में हुई है।

 

भुइयां पूजन के वक्त हुआ हादसा

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नरेश महतो की पत्नी सुशीला देवी को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया और वाहन चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार जितवारपुर निवासी राकेश चौघरी के घर रविवार को भुइयां बाबा पूजा आयोजन था। इसमें आसपास के लोग व कई रिश्तेदार शामिल थे। रात करीब 9 बजे ग्रामीण व रिश्तेदार भुइयां पूजन के लिए घर से निकले। रास्ते में कन्हैया चौक के समीप समस्तीपुर से रोसड़ा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर कई लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। मुफस्सिल थाना में सब इंस्पेक्टर केसी भारती ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन चालक पुलिस हिरासत में है। गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान जितवारपुर चौथ गांव के श्याम सुंदर राय के रूप में हुई है। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!