Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;विधायक शाहीन ने 550 लोगों के बीच डस्टबिन का किया वितरण.

समस्तीपुर.आज शनिवार को समस्तीपुर प्रखंड के विक्रमपुर बांदे पंचायत में लोहिया स्वछता अभियान के तहत गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए 550 लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि व बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर में दो डस्टबिन दिया जा रहा है।

जिसमें सूखा व गीला कचरा को अलग अलग रखना है। गीला कचरा के डस्टबिन में सब्जी, फलों के छिलके बची हुई खाद्य सामग्री आदि रखना है। जिससे जैविक खाद बनाया जाएगा और सूखे कचरे के डस्टबिन में कांच के टुकड़े प्लास्टिक के बेकार सामान आदि वस्तुओं को रखना है। जिसे क्रसर में तोड़कर फिर से उपयोग की जरूरी समान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर गांव को स्वच्छ रखना है तो लोगों को डस्टबिन का उपयोग करना चाहिए l अगर बीमारियों से दूर रहना है तो गाँव को पंचायत को स्वच्छ बनाना होगा। जिसके लिए कचरा को डस्टबिन में फेंकना होगा।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , मुखिया रमेश पासवान , पंचायत समिति विजय राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , राजद नेता सैयद एहसानुल हक चुन्ने, सैयद फैसल आलम मन्नू , समाजसेवी मोo शाहनवाज हसीब , मोo मिस्टर, रंजीत कुमार रम्भू , वैरागी राय, रवि आनंद , विमल पासवान , तिलो यादव तथा मनोज कुशवाहा आदि मौजूद थे l

Kunal Gupta
error: Content is protected !!