Thursday, January 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:मिस एशिया इंटरनेशनल विनर सुचिता सिंह ने बच्चो के बिच तोहफा और मिठाई बांटकर मनाया बाल दिवस..

समस्तीपुर।बाल दिवस के अवसर पर मिस एशिया इंटरनेशनल विनर सुचिता सिंह एनसीसी उड़ान के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए!बाल दिवस के अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार और उड़ान फ्री एजुकेशन फॉर सलम चाइल्ड सेंटर के बच्चों के बीच मिस एशिया इंटरनेशनल विनर सुचिता सिंह ने तोहफा और मिठाई बांटकर, बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और भविष्य में आगे बढ़ने की आशीर्वाद दिए!

 

फिर उसके बाद समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के कॉलेज कॉन्फ्रेंस हॉल में एनसीसी उड़ान के सभी सेंटर कोऑर्डिनेटर, 12 बिहार बटालियन एनसीसी के प्रतिभावान कैडेट्स को , समस्तीपुर के विभिन्न सामाजिक संस्था को सम्मानित किया गया!मिस एशिया इंटरनेशनल विनर सुचिता सिंह जी द्वारा मौके पर समस्तीपुर कॉलेज के प्राचार्य महोदय सत्यन सर, समस्तीपुर कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट राहुल मनहर,कुंदन कुमार राय, निखिल श्रॉफ, कृति किंग, एनसीसी उड़ान के dist नोडल & फ्री एजुकेशन फॉर सलम चाइल्ड मुहिम के संस्थापक अमरजीत कुमार, श्वेता गुप्ता,ऋषिकेश झा, उड़ान के सभी सेंटर कोऑर्डिनेटर,राकेश,राहुल श्रीवास्तव , नीरव, अखिलेश सिन्हा, आदेश कुमार, हेमा कुमारी तथा अन्य उपस्थित थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!