Monday, November 25, 2024
New To IndiaSamastipur

समस्तीपुर समेत सात स्टेशनाें काे बनाया जाएगा विश्वस्तरीय, रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव..

समस्तीपुर।समस्तीपुर जंक्शन समेत समस्तीपुर मंडल के मधुबनी, रक्सौल, सहरसा, पूर्णिया, जयनगर व बेतिया स्टेशनाें काे विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिली तो कुछ वर्षों में ही हवाई अड्‌डे की तरह ये स्टेशन दिखने लगेंगे। इस योजना के तहत समस्तीपुर स्टेशन 300 करोड़ से अधिक राशि खर्च हाेने का अनुमान है। इसी तरह अन्य स्टेशनाें पर भी जरूरत के हिसाब से राशि खर्च हाेगी।

इन स्टेशनाें को अगले 45 सालों के विकास व यात्रियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रख कर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। समस्तीपुर में पुराने भवन के स्थान पर पांच मंजिला भवन के साथ ही चार पहिया टैक्सी अथवा निजी वाहनों से आने वाले यात्री एलिवेटेड रोड से सीधा दूसरी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। ट्रेन के आने पर यहां से यात्री सीधे प्लेटफॉर्म पर उतर सकेंगे। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि समस्तीपुर के अलावा मंडल के मधुबनी, रक्सौल, सहरसा, पूर्णिया, जयनगर व बेतिया स्टेशन को भी यात्रियों की संख्या के आधार पर विकसित करने की याेजना है। रेलवे बोर्ड को प्रपोजल भेजा गया है। डीआरएम ने यह भी बताया कि मंडल के ऐतिहासिक होने के कारण मोतिहारी स्टेशन को विश्वस्तर का बनाया जा रहा है। जबकि दरभंगा काे यात्री संख्या के मद्देनजर और सीतामढ़ी को धार्मिक स्थल होने के कारण विकसित करने का कार्य चल रहा है।

ट्रेन के आने की घोषणा पर यात्री वहां से सीधा प्लेटफाॅर्म पर उतर जाएंगे

ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के लिए दोनों छोरों पर अलग फुट ओवरब्रिज का प्रावधान होगा, ताकि आने वाले यात्री इधर से बाहर जा सकें। ये यात्री चाहे तो सीधे मल्टी लेवल कार पार्किंग में भी जा सकेंगे। स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा। इनफॉर्मेशन डिस्प्ले व एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था होगी। पैदल व दोपहिया व ऑटो से नीचे के रास्ते से जाना होगा। वहां से वह सीढ़ी, लिफ्ट व एस्कलेटर द्वारा डिपार्चर कानकोर्स में जा सकेंगे। इसके अलावा चार चक्का वाहन के साथ सीधा दूसरी मंजिल के लेवल पर ड्रॉप ऑफ जोन में उतरकर ऊपरी रास्ते से ही स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।

120 फीट चौड़ा होंगे डिपार्चर कनकोर्स, 11 होंगे प्लेटफाॅर्म

समस्तीपुर स्टेशन के पुराने भवन पांच मंजिला बनेगा। वर्तमान फुट ओवरब्रिज के स्थान पर 120 फीट चौड़ा डिपार्चर कनकोर्स होंगे, ताकि जांच के बाद यात्री यहीं बैठकर ट्रेन का इंतजार करेंगे। वर्तमान में इस स्टेशन पर कुल 7 प्लेटफाॅर्म हैं। स्टेशन के लिए तैयार हो रहे मास्टर प्लान में भविष्य में स्वीकृति मिलने पर 4 और प्लेटफाॅर्म बनाए जाएंगे।​​​​​​​

^समस्तीपुर समेत मंडल के सात स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद इस पर काम शुरू होगा।
-आलोक अग्रवाल, डीआरएम ​​​​​​​

Kunal Gupta
error: Content is protected !!