Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर;रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर केबल ब्लास्ट मामले मे एफआईआर दर्ज,एजेंसी के तीन कर्मी गिरफ्तार..

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर शहर की लाइफ लाइन फ्लाई ओवर ब्रिज पर बिहार संपर्क क्रांति गुजरने के दौरान केबल ब्लास्ट के मामले में आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्य एजेंसी के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मियों की पहचान सारण जिले के अमोरा गांव निवासी विनोद कुमार राय सारण के ही अमनौर गांव निवासी मुन्ना कुमार राय वही वैशाली जिले के परसा गांव के पिंटू कुमार के रूप में की गई है।

इस मामले में समस्तीपुर रेल मंडल के विद्युत विभाग के जेई सचिन कुमार के बयान पर बुधवार को आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है। ‌ उधर आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है माना जा रहा है कि इस मामले में संवेदक के अलावा विभागीय अधिकारी भी घेरे में आएंगे। प्राथमिकी के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है

गौरतलब है कि मंगलवार को ओवर ब्रिज के नीचे से दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुजर रही थी ,तो कार्य एजेंसी के मजदूर की लापरवाही के कारण ओवरहेड तार में लोहे का रॉड सटने के कारण रुक-रुक कर तीन बार ब्लास्ट हुआ था। इस घटना के बाद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी ।लोग ट्रेन से कूद कूद कर भागने लगे थे।

बताया गया है कि इस मरम्मत कार्य को लेकर कार्य एजेंसी द्वारा रेलवे के बिजली विभाग को जानकारी नहीं दी गई थी। जबकि पुल के नीचे से ट्रेनों के परिचालन के लिए 25000 वोल्ट का तार गुजरता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!