समस्तीपुर:आईसीएआर परीक्षा में रोसड़ा का मयंक राज हुए सफल..
समस्तीपुर।रोसड़ा के लाल के फिर से कमाल कर दिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आईसीएआर परीक्षा में रोसड़ा का मयंक राज सफल हुआ.मयंक रोसड़ा के रहुआ के रमण कुमार झा का पुत्र है. उसका ओवर ऑल रैंक 186 है,
जबकि ईडब्ल्यूएस वर्ग में उसका रैंक 22 है. मयंक की इस सफलता पर जहां परिवार वाले फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों में भी खुशी है. परिणाम की जानकारी मिलते ही उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. सभी ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी और बेहतर भविष्य की कामना की है.इसे लेकर कई लोगों ने बधाई दिया है।