Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में बदमाशों ने कम्पाउंडर को गोली मारकर बाइक लूटी..

समस्तीपुर,। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इमली चौक के समीप समस्तीपुर-पूसा मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक निजी क्लीनिक के कम्पाउंडर को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली। जख्मी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार वार्ड- 10 निवासी सुबोध ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र कौशल किशोर ठाकुर उर्फ रमण के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जख्मी के बाएं जांघ में गोली लगी है। इघर, सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सदर अस्पताल में जख्मी से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।

ओवरटेक कर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार सोरमार गांव निवासी कौशल किशोर ठाकुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में कम्पाउंडर का काम करते हैं। सदर अस्पताल में जख्मी ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार की शाम क्लीनिक से घर लौट रहा था। इसी दौरान इमली चौक के समीप एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक कर रास्ते में घेर लिया और बाइक की चाबी छीन ली। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने दाएं पैर के जांघ में गोली मार दी । इसके बाद बाइक लूटकर पूसा की ओर तेजी से भाग निकला। जख्मी हालत में मोबाइल से स्वजनों को घटना की जानकारी दी । स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । इधर, समस्तीपुर पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी से मुलाकात की । उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मामला काफी गंभीर है । जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!