Sunday, December 22, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में चला वाहन चेकिंग अभियान:102 बाइक चालकों से वसूला गया जुर्माना,मचा हड़कंप.

समस्तीपुर डीएम योगेंद्र सिंह के निर्देश पर चला वाहन चेकिंग अभियान समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के सामने रविवार सुबह से औचक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। डीएम योगेंद्र सिंह के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान में शाम दोपहर एक बजे तक 102 बिना हेलमेट पहने लोगों को पकड़ा गया। बाद में पकड़े गए लोगों से बतौर जुर्माना की राशि लेने और हेलमेट खरीद लेने की हिदायत देकर छोड़ा गया। ‌ इस मौके पर वाहन निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने बताया हेलमेट के अलावा वाहन प्रदुषण सहित गाड़ी के कागजातों की चेकिंग की गई। उन्होंने कहा कि दरभंगा-पटना मार्ग पर बिना हेलमेट के 102 बाइक सवार को पकड़ा गया, जिन्हें फाइन भरने के बाद छोड़ दिया गया।

 

 

लोगों के बीच मचा हड़कंप

 

वहीं अचानक शुरू हुए वाहन जांच के कारण बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना के बाद लोग रास्ता बदलकर इधर-उधर से जाने लगे। कुछ लोग तो रास्ते में ही कहीं पर बाइक लगाकर खड़े हो गए। इस चेकिंग अभियान से विभाग को अच्छी आमदनी भी हुई है। इस मौके पर वाहन निरीक्षक श्री त्रिपाठी ने बताया कि हेलमेट लोगों की खुद की सुरक्षा के लिए है लोग इसका नियमित रूप से उपयोग करें। इसे वह अपनी जिंदगी को भी बचाएंगे ही फाइंन भरने से भी बचेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!