Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर खनन विभाग का निर्देश सड़क से 500 मीटर दूर रखें बालू व गिट्टी..

समस्तीपुर।जिला में बढ़कर खतरनाक हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए जिला खनन विभाग की ओर से इससे संबंधित निर्देश जारी किया गया है। इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि जिला में वायु प्रदूषण में एक्यूआई 350 के ऊपर पहुंच गया है। शहर में वायु, जल, मिट्‌टी आदि का अवांछित द्रव्य प्रदूषण बढ़ रहा है।

 

 

इसको लेकर सभी गिट्टी, बालू व सीमेंट के खुदरा लाइसेंसधारियों को सड़क मार्ग से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर अपना भंडारित स्थल बनाने, भंडारित स्थान पर पानी का छिड़काव समय-समय पर करते रहने व भंडारित स्थल से गिट्टी, बालू या सीमेंट को कहीं ले जाने के लिए प्रयुक्त वाहन पर तिरपाल का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है। जिससे इसके माध्यम से वायु प्रदूषण कम किया जा सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!