Saturday, January 11, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;बी.एड.काॅलेज ने अपने स्तर से सी.टी.ई.टी परीक्षा का किया आयोजन..

 दलसिंहसराय आर. एल. महतो बीएड कॉलेज के कोर्स बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओं का महाविद्यालय अपने स्तर से लिखित शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया.परीक्षा में खुशबू प्रवीण प्रथम स्थान,ज्योति कुमारी द्वितीय स्थान एवं साधना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की.
प्रशिक्षु रानी कुमारी,समीना प्रवीण,नूरी कुमारी,पूजा कुमारी, बबीता कुमारी,कंचन कुमारी, खुषबु कुमारी, निधि कुमारी, पूजा कुमारी, रूबी कुमारी, फरहत प्रवीण एवं तन्नू कुमारी का भी परीक्षाफल बेहतर रहा.सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान प्राचार्य डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताये की सरकारी या प्राइवेट विद्यालय में अध्यापक बनने के लिए बी.एड. या डी.एल.एड. की डिग्री के साथ-साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है.मो. हसन राजा अंसारी,आकांक्षा कुमारी,योगेष कुमार ने भी अपने अपने विचार प्रकट किया.
काॅलेज के केषव कुमार चैधरी,मो. बकर जफीर,निर्मल कुमार चंचल,प्रो.सत्यम,उमा शंकर चंदन,डाॅ.सविता कुमारी, निधि नंदा,चंदा कुमारी,मुकेष कुमार राय,मो.इमामउद्वीन, कुमारी दीपा,राजेष कुमार गिरी,रूपम कुमारी एवं पल्लव कुमार पारस ने विद्यार्थियों को बधाई दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!