Thursday, January 23, 2025
EducationSamastipur

R.B.College dalsinghsarai में 1 दिसबंर से होगा चार दिवसीय अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन..

R.B.College dalsinghsarai ..दलसिंहसराय।स्थानीय अरबी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में आज से चार दिवसीय अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव(कलावृंद) 2022 का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा अंतर्गत समस्त महाविद्यालय के प्रतिभागी कुल अट्ठाइस प्रतियोगिता होगी.

कुलपति प्रो.सुरेन्द्र प्रताप सिंह के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री आलोक कुमार मेहता द्वारा किया जाएगा.मुख्य अतिथि कुलसचिव,प्रोफेसर मुस्ताक अहमद उपस्थित रहेंगे।विश्वविद्यालय के सी. सी.डी.सी.डॉ. महेश कुमार सिन्हा, महाविद्यालय इंस्पेक्टर डॉ. सत्येन कुमार,प्राक्टर प्रोफेसर अजय नाथ झा सहित कई लोग मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बुधवार को कॉलेज में बैठक की गई.जिसमें कार्यक्रम समन्वयक डॉ विमल कुमार,सह समन्वयक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय,डॉ.प्रतिभा पटेल, डॉ.सुनील कुमार सिंह,डॉ. राजकिशोर,अनूप कुमार,पंजीकरण पदाधिकारी अभय कुमार सिंह,शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी, मलय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!