पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भागलपुर तक कर दें विस्तार…’,मंत्री नितिन गडकरी से तेजस्वी यादव की बड़ी मांग..
Bihar Road News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के सामने भागलपुर के लिए बड़ी मांग रख दी. उपमुख्यमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर से आगे अब भागलपुर तक कर देने की डिमांड नितिन गडकरी के सामने रख दी. उन्होंने बताया कि अगर ये मांग पूरी हो जाती है तो भागलपुर के लोगों को दिल्ली जाने में बेहद कम समय लगेगा. साथ ही दक्षिण बिहार को भी ये जोड़ने का काम करेगा.
तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार पहुंचे. बक्सर और रोहतास में उन्होंने पुल और सड़क से जुड़े कुल तीन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे. तेजस्वी यादव ने रोहतास में मंच पर संबोधित करते हुए कई मांगें की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की. उन्हें ऐसा नेता बताया जो सभी दलों की मांग को पूरा करते हैं और पक्ष-विपक्ष नहीं देखते.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भागलपुर तक हो विस्तार
तेजस्वी यादव ने मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार बिहार के बक्सर तक कर दिया गया है. लेकिन अब इसका विस्तार अगर बक्सर से भी आगे भागलपुर तक कर दिया जाए तो लोगों को काफी सहूलियत होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे भागलपुर के लोगों को दिल्ली जाने में आसानी होगी. साथ ही साथे दक्षिण बिहार को भी ये जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऐसा ही चाहते हैं.
भागलपुर से यूपी और दिल्ली का सफर बनेगा अधिक आसान
बता दें कि यूपी के गाजीपर से शुरू होने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस को बक्सर तक बढ़ाया जायेगा. इसकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का बक्सर लिंक कलीमउद्दीन नगर से आरंभ होगा और कुल 17 किमी की सड़क फोर लेन में बनकर बक्सर के गंगा पार भरौली तक आएगा. तेजस्वी यादव की मांग अगर केंद्र सरकार मान लेती है तो भागलपुर से यूपी और दिल्ली का सफर बेहद आसान हो जाएगा.