Thursday, January 16, 2025
Patna

बिहार;मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र…क्या Priyanka Pandit ने रचाई गुपचुप शादी ?

Priyanka Pandit Viral Photo Truth: भोजपुरी अदाकारा प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. प्रियंका ने भोजपुरी सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्मों और गानों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. यह बात तो आप सब अच्छे से जानते हैं कि प्रियंका पंडित सिंगल हैं, लेकिन वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं प्रियंका पंडित ने गुपचुप शादी तो नहीं रचा ली? ऐसे में आपकी इस गलतफहमी से पर्दा उठाते हुए बता दें प्रियंका पंडित की शादी नहीं हुई है. प्रियंका की यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म के सेट की है.

प्रियंका पंडित हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंची थीं. लखनऊ से प्रियंका पंडित ने अपनी तस्वीर साझा की तो लोगों को उन्होंने हैरत में डाल दिया. जैसे ही प्रियंका की तस्वीर वायरल हुई कमेंट बॉक्स में उनके चाहने वाले पूछने लगे कि-क्या आपने शादी कर ली है. प्रियंका पंडित को शादीशुदा लुक में देख लाखों नौजवानों का तो मानों दिल ही टूट गया हो. खैर, यह बात तो आप अच्छे से जानते हैं कि प्रियंका पंडित कितनी बड़ी कृष्ण भक्त हैं. प्रियंका ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी भगवान कृष्ण के लिए साझा किया.

प्रियंका पंडित इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखती हैं कि- कृष्णा हमेशा आपके साथ हैं.. वह हमेशा आपको जिंदगी की सही राह पर लेकर जाएंगे, हमेशा आपको गाइड करेंगे, कभी भी भटकने नहीं देंगे. बस आपको उन पर अपना विश्वास बनाए रखना है, हरी बोल… वहीं बात करें प्रियंका के लुक की तो प्रियंका ने इस तस्वीर में लाल कुर्ते के साथ काले रंग की चुनरी ओढ़ी हुई है. माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर के अलावा हाथों में लाल लाल चूड़ियां भी पहनी हुई हैं. इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद यकीनन आपकी गलतफहमी अब खत्म हो गई होगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!