पटना विश्वविद्यालय चुनाव में छात्र JDU का परचम, RJD को झटका;आनंद मोहन बने अध्यक्ष..
पटना : पटना विश्वविद्यालय (पीयू) छात्र संघ चुनाव के परिणाम शनिवार की देर रात घोषित किए गए। पीयू इलेक्शन में छात्र जदयू का परचम लहराया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया। महासचिव का एक पद बीजेपी समर्थित एबीवीपी के खाते में गया। बड़ी बात यह रही कि छात्र राजद के प्रत्याशी एक भी पद पर विजय नहीं हासिल कर सके।
आनंद बने अध्यक्ष, विक्रमादित्या उपाध्यक्ष
अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन ने कब्जा जमाया। आनंद को 3710 मत मिले। जबकि एआइएसएफ एनएसयूआइ गठबंधन के शाश्वत कुमार को 2517 वोट मिला। वहीं उपाध्यक्ष पद छात्र जदयू के विक्रमादित्य सिंह को खाते में गया। वह 1329 वोट से जीते। विक्रमादित्य को 4055 वोट मिले, जबकि एबीवीपी की प्रतिभा को 2726 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर छात्र जेडीयू की संध्या कुमारी ने कब्जा जमाया। कोषाध्यक्ष पद पर जेडीयू के रविकांत कुमार विजयी रहे। वहीं महासचिव का एक पद भाजपा समर्थित एबीवीपी के विपुल कुमार के पास गया। निर्दलीय मो. मुदब्बीर को 2231 आया।
इसके पहले शनिवार को फायरिंग व छिटपुट घटनाओं के बीच चुनाव संपन्न हुआ। इलेक्शन में 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार की तुलना में इस बार 4.21 प्रतिशत मत कम पड़े। वर्ष 2019 में छात्र संघ चुनाव में 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2018 में 58.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदाता सूची में 24,523 विद्यार्थियों के नाम थे, जिनमें से 13,337 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इलेक्शन के बाद परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं। मुख्य पदों का रिजल्ट देर रात तक घोषित होगा।
काउंसलर पद के लिए ये जीते
कालेज- विभाग: जीते काउंसलर
पटना वीमेंस ट्रेनिंग कालेज (एक पद) – शालू (निर्विरोध)
पटना ला कालेज (एक पद): मृत्युंजय कुमार (निर्विरोध)
पटना ट्रेनिंग कालेज (एक पद): राज किशाेर (निर्विरोध)
कला एवं शिल्प महाविद्यालय (एक पद): जीतू कुमार
मगध महिला कालेज (तीन पद) : माहिरा फातमा, प्रियंका कुमारी, ट्विंकल कुमारी
बीएन कालेज (तीन पद): जितेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, शिवम कुमार
पटना कालेज (दो पद) : सलोनी सिंह, नीतीश कुमार
पटना साइंस कालेज (दो पद): लक्ष्मण श्री, अमन कुमार
वाणिज्य महाविद्यालय (दो पद) : हर्षवर्द्धन, शिवम नयन
सोशल साइंस संकाय (दो पद) : धीरज कुमार, अंशुमाली कुमार मिश्रा
कामर्स, शिक्षा और ला संकाय (एक पद): आदित्य आलोक
मानिवकी संकाय (एक पद) : अंकित कुमार
विकान संकाय (दो पद) : संंजीव कुमार
पटना ला कालेज में सबसे कम मतदान
कुल 51 बूथ पर पांच केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कोषाध्यक्ष समेत 26 काउंसलर पद के लिए मतदान हुआ। इस बार सबसे अधिक मतदान कला एवं शिल्प महाविद्यालय में 81.9 प्रतिशत हुआ। 221 में से 181 ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सबसे कम पटना ला कालेज में 32.29 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां 387 में से 125 ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
पटना वीमेंस कालेज वोटिंग के लिए पहुंची छात्राएं। जागरण
पहले दो घंटे में 12 प्रतिशत वोट पड़े
सभी 14 चुनाव क्षेत्रों में सुबह मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। पहले दो घंटे आठ से 10 बजे तक सिर्फ 10 से 12 प्रतिशत मतदान हुआ था। 10 से 12 बजे तक 32.63 प्रतिशत और अंतिम दो घंटे में सबसे अधिक 21.75 प्रतिशत मतदान हुआ और कुल 54.38 प्रतिशत मत पड़े।
पीजी संकायों में मत प्रतिशत काफी कम
पीजी के सभी संकायों में मत प्रतिशत काफी कम रहा। साइंस फैकल्टी में पहले दो घंटे में सिर्फ सात प्रतिशत मत पड़े थे। इसके बाद 29 प्रतिशत व अंतिम समय तक यहां 48 प्रतिशत मत पड़े। पीजी साइंस में 48, पीजी मानविकी 48.63, पीजी एजुकेशन, ला एंड कामर्स में 43.3 और सोशल साइंस में 46.41 प्रतिशत दो बजे तक मतदान हुआ।
छिटपुट हिंसा की खबरें आती रहीं
मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी। इस बीच दो बार हिंसक झड़प की खबरें आईं। मतदान के अंतिम क्षण में पटना कालेज में दो गुट आपस में भिड़ गए और फायरिंग हुई। साइंस कालेज में दो गुटों के बीच हाथापाई की सूचना मिली, लेकिन मतदान पर इसका खास असर नहीं पड़ा। वाणिज्य महाविद्यालय में फर्जी वोट को लेकर मारपीट होने की सूचना मिली। सभी कालेजों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी लगाए गए थे। चार जगहों पर जांच के बाद छात्र मतदान करने जा पा रहे थे। कैंपस के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। छात्रों को परिचय पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था।