Monday, December 23, 2024
HealthPatna

पटना में 27 नवंबर को होगा हाफ मैराथन का आयोजन,हिमा दास होंगी ब्रांड एंबेसडर, कई खिलाड़ी लेंगे भाग..

पटना के गांधी मैदान में 27 नवंबर को हाफ मैराथन 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सात हजार से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. इस आयोजन की ब्रांड एम्बेसडर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धाविका हिमा दास होंगी. इस हाफ मैराथन में ओलंपिक एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज एवं कई नामचीन खिलाड़ी व विशिष्ट व्यक्ति भी भाग ले रहे हैं. इसकी तैयारियों को लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की.

नशा-मुक्ति के लिए हो रहा हाफ मैराथन का आयोजन
आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि आम जनता में नशा-मुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा पटना हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए सभी संबद्ध विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया है.

पटना हाफ मैराथन का यह होगा रूट प्लान
बैठक में पटना हाफ मैराथन 2022 के आयोजक के प्रतिनिधि सुनील शेट्टी द्वारा बताया गया कि इसमें तीन श्रेणियों में प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन-ऑफलाइन निबंधन कराया गया है. गांधी मैदान के गेट नम्बर-1 से मैराथन की शुरुआत की जायेगी. जो निर्धारित दूरी के अनुसार जेपी गंगा पथ, खासमहाल दीघा दियारा, अटल पथ, इंदिरा नगर एवं वापस राजीव नगर, दीघा पहलेजा जेपी सेतु रोड, जेपी गंगा पथ, गोलघर, गांधी मैदान गेट नंबर 1 पर संपन्न होगा.

पार्किंग की व्यवस्था गांधी मैदान गेट नंबर 5 के नजदीक रहेगी
गांधी मैदान में प्रतिभागियों का प्रवेश गेट नंबर 4 एवं 12 से होगा. पार्किंग की व्यवस्था गेट नंबर 5 के नजदीक रहेगी. विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश गेट नंबर 13 से होगा. हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर तथा 05 किलोमीटर श्रेणियों का फ्लैग-ऑफ क्रमशः सुबह 5:30 बजे, सुबह 6:45 बजे और सुबह 7:45 बजे होगा. हाफ मैराथन के विजेताओं के बीच 23 लाख रुपये से अधिक की राशि का पुरस्कार वितरण किया जायेगा. 60 से ज्यादा तकनीकी ऑफिसर्स तथा 200 वालंटियर्स प्रतिनियुक्त पर रहेंगे. 10 सहायता स्टेशन सभी श्रेणियों के लिए लीड व्हीकल का प्रबंध रहेगा.

ज्ञान भवन में लगेगा एक्सपो
पटना हाफ मैराथन के अवसर पर ज्ञान भवन गांधी मैदान में 25 नवंबर को 12 बजे दोपहर से शाम पांच बजे तक तथा 26 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक एक्सपो लगाया जायेगा. इसमें 14 स्टॉल रहेंगे. पटना हाफ मैराथन के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स इंटरनेशनल मेजरमेंट सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है.

गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
पटना हाफ मैराथन के आयोजन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर गांधी मैदान में 26 नवम्बर 11 बजे सुबह से 27 नवम्बर को सुबह 11 बजे तक आम जनता का प्रवेश वर्जित रहेगा. अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने ट्रैफिक एसपी को रूट मैप और ट्रैफिक प्लान के अनुसार यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन को एक एएलएस एंबुलेंस, दो बीएलएस एंबुलेंस, बाइक पर चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!