Friday, January 24, 2025
Vaishali

शादी के बाद पहली रात ही फंदे पर लटकी मिली दुल्हन, दिल दहलाने वाली है कटिहार की ये घटना.

 

पटना।
Bride Death on Wedding First Night:
कटिहार: बिहार के कटिहार में सुहागरात की सेज पर शादी की साड़ी में दुल्हन की डेड बॉडी फंदे से लटकी मिली. शादी के दो दिन बाद दुल्हन निशा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र का है. लड़की का कन्यादान करके पिता ने 26 नवंबर को शादी की थी. इसके बाद 27 नवंबर को निशा को ससुराल विदा कर दिया. सुहागरात के दिन ही कमरे में निशा की बॉडी फंदे से लटकी मिली. नजारा दिल दहलाने वाला था. लोग इसे दहेज प्रथा की मौत बता रहे. पिता के मुताबिक दहेज के कुछ पैसे देने बाकी रह गए थे जिसके कारण बेटी का ये अंजाम हुआ. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही. मामला संदिग्ध है.

शादी के दो दिन बाद मौत

 

बताया जाता है कि  25 नवंबर को दुल्हन निशा की शादी राजकिशोर से हुई थी. लड़की के पिते के मुताबिक ससुराल पहुंचते ही बहू को घरवालों ने बकाया दहेज के पैसों के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया. बेटी निशा की बॉडी शादी के जोड़े में ही फंदे से झूलती मिली थी. इधर, प्राणपुर थाना पुलिसकर्मी कन्हाई पासवन ने जांच की बात कहते हुए शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये मंजर देखकर पिता की रूह कांप उठी. जिस बेटी को एक दिन पहले जोड़े में ससुराल विदा किया वह उसी जोड़े में फांसी के फंदे पर लटकी मिली.

आत्महत्या और हत्या में उलझी पुलिस

शादी की रस्म प्राणपुर थाना क्षेत्र के दो विभिन्न गांवों में हुई. मृतक निशा की शादी बीते 25 नवंबर को धनपाड़ा के शंकर मंडल के पुत्र राजकिशोर मंडल के साथ हुई थी. शादी के दो दिन बाद ही इस तरह की घटना कई सवाल खड़े कर रहे हैं. मामला हत्या से जुड़ा है या आत्महत्या का है इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है. लोगों की मानें तो लड़की दहेज लोभियों की बलि चढ़ी है. अभी यह साफ नहीं है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का है. चाहे जो भी हो एक पिता का संसार बिखर गया है. डोली उठने के दो दिन बाद ही बेटी को अर्थी पर सदा के लिए विदाई देनी पड़ी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!