Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

घर-बाराती सब थे तैयार,मंडप में दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, बिना बहू लिए ही लौटी बारात. पटना।

 

पटना।
छपरा: बिहार के छपरा में एक शादी समारोह में उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब जयमाल के बाद मंडप पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के घरवालों और परिजनों द्वारा लाख समझाने पर भी लड़की शादी के लिए तैयार नहीं हुई और रिश्ता तोड़ दिया. मामला सोनपुर का है. गाजे बाजे के साथ बारात छपरा से निकली थी. सोनपुर के गोला बाजार में द्वार लगी. खुशी का माहौल था. बारातियों ने खाना भी खाया. जयमाल तक सब ठीक था कि अचानक दुल्हन शादी नहीं करने की जिद पर अड़ गई और बारात बैरंग ही वापस लौट गई.

दुल्हन ने मंडप में कर दिया शादी से इनकार

 

हालांकि ऐसा क्यों हुआ यह तो पता नहीं चला, लेकिन सच यही है कि परिवार के मान मनौव्वल के बाद भी दुल्हन शादी करने को तैयार नहीं हुई. जयमाल की रस्म खत्म होने पर दुल्हनिया ने अचानक विवाह करने से इनकार कर दिया जिसका परिणाम यह हुआ की बिन दुल्हन के ही देर रात ही बारात वापस लौट गई. बारात छपरा शहर से सोनपुर के लिए गई थी. लड़के के घरवालों का कहना है कि लड़की पसंद नहीं आई जिसके बाद शादी से मना कर दिया गया. वहीं बारात लौटने पर कई तरह की चर्चा हो रही.

बताया जाता है बारात सोनपुर के गोला बाजार आई थी. छपरा टाउन से केक मोहल्ले से जोश में बाराती निकले थे. बारात पहुंचने पर दरवाजा लगने की रस्म पूरी हो ही रही थी. इसी दौरान नाचने गाने में बारातियों ने जलपान करना भी शुरू कर दिया था जिसके बाद पूजा की पूरी रस्म की गई. थोड़ी ही देर बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हो गया. इस कार्यक्रम के बाद लड़की स्टेज पर आकर बैठ गई. दूल्हा जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचा. उसी दौरान वधु की सहेलियों ने उसका जबरदस्त स्वागत किया जिसके बाद जयमाल की रस्म पूरी हो ही रही थी. इसके कुछ ही देर बाद दुल्हनिया ने अचानक शादी करने से साफ-साफ इनकार कर दिया. दोनों पक्षों में अफरा तफरी मच गई.

बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा

दुल्हनिया अपनी बात पर अड़ गई और शादी से सीधे-सीधे मना कर दिया जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने तमाम कोशिशें की. लड़की के पिता ने भी तमाम कोशिशें की, लेकिन लड़की को मनाने में परिवार का कोई सदस्य सफल नहीं हो पाया. फिलहाल किसी पक्ष के द्वारा स्थानीय थाना को सूचना नहीं दी गई. न किसी तरह की कोई आवेदन दी गई है, लेकिन सवाल यह है कि लड़के पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्होंने शादी से इनकार कर दिया है. उधर, लड़की के शादी से मना करने की बात कही जा रही.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!