बिहार में पकड़ी गई पाकिस्तान की सना निकली सोशल मीडिया स्टार, भारत-नेपाल में इस नाम से चलाती थी कई FB अकाउंट
पटना।
किशनगंज : भारत में अवैध तरीके से बिना वीजा के प्रवेश पर गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन महिला सना मलिक उर्फ सना अख्तर का भारत और नेपाल आना जाना लगा रहता था। महिला म्यूजिक और डांस से नाता रखकर भारत में कई सोशल मीडिया पेज को संचालित कर रही थी। वहीं इस महिला ने फरीदा और सना नाम से यूट्यूब चैनल भी बना रखा था। आखिर उसका भारत में अवैध तरीके से पहुंचकर गीत-संगीत और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने का क्या उद्देश्य था? यह अब तक राज बना हुआ है।
धीरे-धीरे भारत में उसके कारनामे खुलकर सामने आ रहे हैं। उसका फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल सामने आने के बाद यह बात सामने आई है कि वह यहां पर अपने आप को अदाकारा के रूप में यहां प्रस्तुत करती थी। उसके फेसबुक प्रोफाइल और पेज से ज्ञात होता है कि वो नेपाल के किसी रेडियो स्टेशन के स्टूडियो में वे इंटरव्यू देती नजर आ रही है, तो कभी किसी जगह संगीत पर थिरकते हुए दिख रही है। सोशल मीडिया पेज पर वह अपने फ्रैंड को काफी तवज्जो देती थी। फरीदा मलिक लाइव इन इंडिया न्यूज के नाम से उसने एक पेज बना रखा था। इससे प्रतीत होता है कि वे खुद को मीडिया रिप्रजेंटेटिव के रूप में भी प्रस्तुत करती थी।
-कई पेज बनाकर खुद को बताया सोशल मीडिया पर सिंगर और डांसर
इसके अलावा ‘फरीदा मलिक नाइटेंगल सिंगर’ के नाम से पेज बना कर कई फोटो और वीडियो शेयर करती थी। हालांकि, उसके कुछ वीडियो में उसने उत्तराखंड को पसंदीदा राज्य बताया है। वहीं फोटो में वो एएएफटी के संदीप मरवाह के साथ दिख रही है। वहीं कहीं डांसिंग क्वीन होने का खिताब भी दिख रहा है। आखिर दो नाम से भारत में बिना वीजा के घूम रही और भारत-नेपाल की यात्रा कर रही फरीदा मलिक उर्फ सना अख्तर का राज क्या है, यह सघन जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
अधिकांश समय उत्तराखंड और नोएडा में बिताती थी महिला
इंटरनेट मीडिया पर बने उसके पेज और प्रोफाइल पर की गई पोस्ट से प्रतीत होता है कि वो अधिकतर उत्तराखंड और नोएडा में रहती थी। बताते चलें कि वे एक नवंबर को भारत-नेपाल के किशनगंज जिला के भातगांव बार्डर पर अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश के दौरान गिरफ्तार की गई थी। उसके बाद उसपर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मामले में स्थानीय पुलिस सहित कई जांच एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।