बिहार के इस जिले में लाखों की गाड़ियां हजारों में मिलेंगी; सस्ती कार चाहिए तो तुरंत पूरी करें आवेदन प्रक्रिया.
पटना।गोपालगंज: शराबबंदी वाले बिहार में लाखों की गाड़ियों हजारों में खरीद सकते हैं. 10 नवंबर को गोपालगंज के कलेक्ट्रेट परिसर में शराबबंदी कानून के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी होगी. नीलामी में इस बार बाइक से लेकर लग्जरी कार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, ट्रक, नाव और बस भी शामिल हैं. नीलामी में लाखों की गाड़ियां हजारों रुपये में मिल सकती हैं. इसके लिए आपको एक आवेदन देकर बोली प्रक्रिया में शामिल होना पड़ेगा.
337 सूची और नीलामी के रेट जारी
वाहनों की नीलामी के लिए कुल 337 सूची और नीलामी के रेट जारी किए गए हैं. जिस वाहन को लेना होगा उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसदी रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन करने के लिए पांच नवंबर तक ही निर्धारित की गई थी. आवेदन करने वाले को 10 नवंबर के दिन 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा उसे ही वाहन दिया जाएगा.
https://youtu.be/6WxU8JwjjTY
थाना के पास कार और वाहन रखने की जगह नहीं है
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि शराबबंदी कानून के तहत उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लिहाजा जब्त किए गए वाहन लगभग सभी थानों के मालखाना और परिसर भरे हुए हैं. थाना के पास जगह नहीं है कि जब्त वाहनों को रख सकें इसलिए मद्य निषेध विभाग ने वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए बिक्री की प्रक्रिया तेज कर दी है. गोपालगंज में हर महीने वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया हो रही है.
सस्ते दामों में मिलेंगे नाव
उन्होंने बताया कि इस बार नाव भी नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है. यदि कोई व्यक्ति नाव खरीदना चाहता है तो सस्ते दाम पर नाव भी मिलेंगे. तीन नाव को नीलामी के लिए सूची जारी किया गया है, जिनकी कीमत पांच हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक रखी गई है.