Friday, January 24, 2025
Vaishali

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर आरोप- रस्म की खीर में बहू को दिया जहर..

पटना।
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसकी शादी को अभी सात महीने हुए थे. मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र के छोटका बेलवा गांव का है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि एक अपाचे बाइक के लिए ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या की है. मंगलवार को घटना होने के बाद से सभी लोग घर से फरार हैं. आरोप है कि लड़की को खीर में जहर देकर मारा गया है.

खीर में जहर देकर हत्या की आशंका

 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को युवक सोनू ससुराल से दुल्हन को विदा करवाकर अपने घर लाया था. वहां बहु के आने पर खीर पूरी बनाने का रस्म मनाया गया. वहीं बहू को खीर में जहर देकर हत्या की बात की जा रही है. बताया गया कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुमास्ता टोला कदमवा निवासी सत्रुधन सिंह ने अपनी बेटी सलोनी कुमारी की शादी घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ही भेलवा गांव के रहने वाले सोनू कुमार से 28 अप्रैल 2022 को की. शादी में शक्ति अनुसार दहेज की सारी वस्तु देकर बेटी को धूम-धाम से विदा किया था. शादी के कुछ समय बाद बेटी पर ससुराल वालों द्वारा दहेज का दबाव बढ़ता गया. उनके दामाद सोनू की मांग थी कि उसे फिर से दहेज में अपाचे बाइक चाहिए.

अपाचे के लिए नवविवाहिता को मारा-पीटा जा रहा था

इधर, बेटी का गरीब पिता उतने पैसे नहीं जुटा पा रहे था जिसको लेकर सोनू ने उनकी बेटी की जूता से मारा-पीटा भी था. इस मामले पर एक बार समाज के लोगों ने समझौता भी कराया था. बावजूद इसके दरिंदों ने नव विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया जो पिता का आरोप है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मृतका के पिता पहुंचे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को लगी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची ससुराल वाले फरार हो चुके थे. फिलहाल लड़की के व को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!