Tuesday, January 7, 2025
Vaishali

नतीजे से पहले अनंत सिंह के आवास पर पटना में जश्न, महाभोज की तैयारी,जीत पर निश्चित RJD..

 

Anant Singh Residence Patna:
पटना: बिहार की दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा के चुनाव का मतगणना (By Elections Result) कल छह नवंबर को होना है. मोकामा विधानसभा दोनों पार्टियों के लिए हॉट सीट बना हुआ है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) के कार्यकर्ता जीत के लिए ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं. शनिवार को अनंत सिंह (Anant Singh) के पटना स्थित आवास पर मतगणना को लेकर विशेष तैयारी देखी गई. करीब 20 हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया जा रहा. 12 सौ किलो दूध का रसगुल्ला भी बन रहा.

अनंत सिंह के आवास पर 20 हजार से ज्यादा लोगों के खाने का इंतजाम

 

अनंत सिंह के आवास पर मोकामा की जनता के लिए दो बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं. अभी से ही मोकामा के लोगों के आने का सिलसिला शुरू है. लगभग 20 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है. खाना बनाने वाले कारीगर पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. 12 सौ किलो दूध का रसगुल्ला बनाया जा रहा है. कारीगर बता रहे कि पूरी रात रसगुल्ला बनाने का कार्यक्रम चलेगा. इस पूरे कार्य को विधान पार्षद पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार देख रहे हैं.

कार्तिक कुमार ने कहा जीत हमारी पक्की बस फॉर्मेलिटी बाकी

इस दौरान कार्तिक कुमार ने बताया कि हम लोग 200 प्रतिशत जीत के लिए आश्वस्त हैं. हम लोग की जीत पक्की है. बस फॉर्मेलिटी बाकी है.  मोकामा की जनता में उत्साह है. मोकामा के लगभग 20 से 25 हजार लोग यहां आएंगे. उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि मोकामा में बीजेपी से सोनम देवी और आरजेडी से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में हैं. तीन नवंबर को ही दोनों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. कल रिजल्ट आने के बाद सब साफ हो जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!