Monday, November 25, 2024
Vaishali

पटना में 3 दिन से लापता है मद्य निषेध विभाग का सिपाही, फुलवारी शरीफ थाने में अपहरण का मामला दर्ज..

 

पटना: शराब माफिया को ढूंढते-ढूंढते मद्य निषेध विभाग का एक सिपाही आशुतोष कुमार गायब हो गया. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को इस मामले के तीन दिन हो गए लेकिन पुलिस आशुतोष कुमार को खोज नहीं पाई है. अब तक बरामदगी नहीं होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फुलवारी शरीफ के खोजा इमली इलाके में किराए के मकान से निकलने के बाद से वो गायब हैं.

पत्नी मधु सिन्हा का कहना है कि एक नवंबर की सुबह करीब 11:00 बजे ड्यूटी जाने के लिए आशुतोष निकले. उस दौरान व्हाट्सएप पर एक कॉल आया था. उनका लोकेशन पूछा तो उन्होंने घर बताया था. व्हाट्सएप पर कॉल करने वाले ने भी इसी लोकेशन में रहने की बात कही और उनकी मोटरसाइकिल से ही जाने की बात कही. वो घर से निकले और उसके बाद लौटकर नहीं आए. जाने के दौरान पूछा भी था कि किस व्यक्ति का कॉल है तो उन्होंने कहा था कि किसी दोस्त का है और फिर निकल गए.

 

फोन बंद होने के बाद नहीं चला कुछ पता

इधर, घर वालों को अनहोनी का डर सता रहा है. आशुतोष कुमार के बड़े बेटे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के मद्य निषेध विभाग में उनकी ड्यूटी थी. एक नवंबर को घर से 11 बजे निकले थे. निकलने के 10 मिनट के बाद ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. फिर 12:17 में उन्होंने कॉल किया कि उनका काम हो गया है और वह घर लौट रहे हैं. उसके साथ ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और उसके बाद से उनका कहीं अता पता नहीं चला है.

अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाने में अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. फुलवारी शरीफ में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुटी है. हालांकि पुलिस मीडिया को इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!