पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई जानें में अब होगी सुविधा, विभिन्न शहरों के लिए शुरू की गई नई फ्लाइट सेवा..
पटना एयरपोर्ट से अब देश के विभिन्न शहरों की यात्रा आसान हो जाएगी. जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 104 विमानों के उड़ान भरने की व्यवस्था की गई है. अब पटना से देवघर के लिए सीढ़ी फ्लाइट मिलने के साथ साथ रांची के लिए भी दो फ्लाइट होंगी. उड़ान शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन इंडिगो के सूत्रों के अनुसार डीजीसीए से स्लॉट ले लिया गया है.
रांची के लिए अब दो फ्लाइट : पटना एयरपोर्ट के विंटर शेड्यूल में देवघर-पटना- देवघर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6इ 7944/ 7945 उपलब्ध होगी. फ्लाइट का देवघर से पटना एयरपोर्ट आने का समय दोपहर 12:25 बजे है, जबकि पटना से देवघर के लिए यह फ्लाइट दोपहर 12:45 में उड़ान भरेगी. पटना-सूरत के बीच भी स्पाइसजेट की सीधी उड़ान शुरू होने वाली है. इसके साथ पटना से रांची के लिए अब दो फ्लाइट हो गयी हैं. विंटर शेड्यूल 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगा.
ल
पटना- दिल्ली के बीच 18 जोड़ी उड़ानें : नये शेड्यूल में दिल्ली से पटना के बीच 18 जोड़ी विमान हैं. पटना से पहली फ्लाइट सुबह 8:25 बजे है. दिल्ली के लिए 30 अक्टूबर से आखिरी फ्लाइट रात 9:40 बजे है.
मुंबई व कोलकाता के लिए छह-छह फ्लाइट : सबसे अधिक फ्लाइट मुंबई व कोलकाता के लिए छह-छह फ्लाइट हैं. बेंगलुरु के लिए चार व अहमदाबाद के लिए तीन फ्लाइट हैं. चेन्नई, हैदराबाद, गुवाहाटी, पुणे व रांची के लिए दो-दो फ्लाइट हैं. लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत व अमृतसर के लिए एक-एक फ्लाइट हैं.
फ्लाइट और उनकी संख्या
इंडिगो – 26 जोड़ी
स्पाइसजेट – 14 जोड़ी
गो एयर – 04 जोड़ी
एयर इंडिया – 04 जोड़ी
विस्तारा – 02 जोड़ी
फ्लाइबिग – 01 जोड़ी
एलाइंस एयर – 01 जोड़ी
कुल – 52 जोड़ी