Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे झारखंड के सार्थक पांडा, जीते 6.40 लाख रुपये..
पटना।
Kaun Banega Crorepati 14: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह के सार्थक पांडा (30 वर्ष) ने 6.40 लाख रुपये जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल, 23 अक्टूबर को सार्थक पांडा का साक्षात्कार मुंबई में हुआ था. वह अपनी पत्नी शुभ्रा पांडा के साथ कोलकाता से फ्लाइट से मुंबई पहुंचे थे. सेलेक्शन होने के बाद 1 नवंबर को वे हॉट सीट पर बैठे और इसकी शूटिंग हुई. 11 नवंबर को सोनी टीवी पर रात 9 बजे इसका सीधा प्रसारण किया गया. पूरे परिवार समेत इलाके में खुशी का माहौल है.
परिवार में खुशी का माहौल
सार्थक पांडा के गालूडीह स्थित घर में लोगों ने शुक्रवार की रात टीवी पर अपने गांव के बेटे को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठा देखा, तो वे गर्व से फूले नहीं समाये. गालूडीह में इसको लेकर खुशी का माहौल है. सार्थक पांडा की पत्नी शुभ्रा पांडा ने अमिताभ बच्चन को उनका स्केच बनाकर भेंट किया. अमिताभ बच्चन ने इसकी काफी सराहना की. शुभ्रा पांडा चित्रकार हैं.
5 साल के प्रयास के बाद मिली सफलता
सार्थक पांडा ने बताया कि वह केबीसी में जाने के लिए पिछले 5 साल से प्रयास कर रहे थे. अब जाकर उन्हें सफलता मिली. सार्थक पांडा ने गालूडीह के महुलिया मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय और महुलिया उच्च विद्यालय से ही मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वे बाहर के प्रदेशों में गये. इंजीनियर बनने के बाद उनकी नौकरी टाटा एआईजी कोलकाता में लगी. 2 साल पूर्व ही उनकी शादी हुई है और वह अपनी पत्नी शुभ्रा पांडा के साथ वर्तमान में कोलकाता में रह रहे हैं.
सार्थक पांडा के पिता एलआईसी के अभिकर्ता हैं, मां गृहिणी
सार्थक पांडा के पिता नारायण चंद्र पांडा और मां सुमित्रा पांडा गालूडीह में अपने पैतृक आवास में ही रहते हैं. उनके पिता एलआईसी के अभिकर्ता हैं और मां गृहिणी. पुत्र की इस कामयाबी से माता-पिता एवं परिवार के लोगों में जश्न का माहौल है. शुक्रवार की रात परिवार के साथ मिलकर सार्थक पांडा और उनकी पत्नी ने खुशियां मनाईं.
11 प्रश्नों का उत्तर देकर 12वें प्रश्न में किया क्विट
सार्थक पांडा ने बताया कि वे 11 वें प्रश्न तक खेले. इस दौरान लाइफ लाइन का भी प्रयोग किया और 6.40 लाख जीता. साथ में गोवर्धन घी भी जीता. 12वें प्रश्न 12.50 लाख पर वे सही उत्तर नहीं दे पाये और क्विट कर लिया. 12वें प्रश्न में सवाल पूछा गया था कि विलियम नगर कौन से राज्य में है. इसका जवाब वे नहीं दे पाये जबकि इसका सही जवाब मेघालय है. सार्थक ने बताया कि फोन ऑफ फ्रेंड में उनके अपने सगे भाई मारक पांडा, इंद्रजीत पांडा और रुपेश रथ थे. इनका भी उन्हें सहयोग मिला.
सार्थक पांडा का सपना हुआ सार्थक
पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर से 40 किलोमीटर दूर गालूडीह जैसी छोटे जगह से केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने का सार्थक पांडा का सपना 5 साल बाद सार्थक हुआ. वह शुरू से पढ़ाई में तेज हैं और लगातार 5 साल से कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए प्रयासरत थे. अब जाकर उनकी सफलता पर परिवार समेत गालूडीहवासियों को गर्व है.