घास काटने गई महिला की बिजली लगने से हुई मौत
पूर्णिया जिले के बायसी थाना अंतर्गत चरैया पंचायत वार्ड संख्या 13 के लौआ पुल की समीप निवासी मंदा देवी जो वर्तमान वार्ड पंच थी पालतू पशु की घास काटने के लिए घर के पास मैदान में गयी थी और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई वही बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित स्थानीय ग्रामीण और मुखिया अबू बकर ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही आए दिन चरम सीमा पर है बिजली बिल बढ़ जाने पर बिजली काट दिया जाता है बिजली बिल मनमाने ढंग से वसूले जाते हैं परंतु सुविधा के नाम पर आज भी लोगों को खाना पूर्ति कराया जाता है.
जहां तहां बिजली का तार जमीन से सटा हुआ है बिजली के तार कटे हुए हैं तार जर्जर हो चुका है लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं देती है बल्कि अपनी मनमानी करती है जिसके कारण लगातार बिजली से लोगों की मौतें हो रही है आज से 5 दिन पूर्व आस्जा मोबैया में भी एक युवक की बिजली से मौत हुई थी और आज फिर मंदा देवी अपने पीछे परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार गई वही सूचना मिलने पर बायसी पुलिस पहुंचकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के लिए प्रयास किया परंतु उनके परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
पूर्णिया-बायसी से शम्भु कुमार राय की रिपोर्ट