दलसिंहसराय के प्रशांत एंव संजीत असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित नेट की परीक्षा में हुए क्वालिफाइड, लोगों ने दिया बधाई..
समस्तीपुर।दलसिंहसराय, शहर के युवाओं ने फिर से एक बार अपना लोहा मनवाते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित नेट की परीक्षा में सफलता पाई है.इसे लेकर लोगो ने बधाई दिया है।दलसिंहसराय शहर के मेन बाजार, मारवाड़ी धर्मशाला रोड निवासी मनोज कुमार ठाकुर एवं माँ संजू देवी के पुत्र प्रशांत कुमार एंव बंबइया हरलाल निवासी विजय कुमार झा के पुत्र संजीत कश्यप ने यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा क्वालिफाइड कर सम्पूर्ण क्षेत्र का मान बढ़ाया है.
दोनों जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज साइकिल की परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित किये गए.प्रशांत कुमार ने इतिहास विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर पहले पत्र में 68.77 परसेंटाइल एवं द्वितीय पत्र में 98.37 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए टोटल 95.9138503 परसेंटाइल अर्जित किया.प्रशांत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और शिक्षक संजीव कुमार संजू एवं प्रोफेसर संजय झा के मार्गदर्शन को दिया है.
वही संजीत कश्यप ने पॉलिटिकल साइंस विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर टोटल 99.3162936 परसेंटाइल अर्जित किया.बताते चले कि संजीत वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अंतर्राष्ट्रीय संबंध में पीएचडी कर रहे हैं.
इनकी सफलता पर सफलता पर जदयू नेता प्रशांत कुमार पंकज, नेत्री स्वीटी प्रिया,रामसेवक सिंह,सुनील कुमार बमबम,राजद के राज दीपक, चन्दन प्रसाद, बीजेपी के श्याम लाल,गौरी शंकर, राजेश पासवान, मनीष वर्णवाल,अनिल सिंह,वीरेंद्र झा,शम्भू साह सहित संजीव सुमन,श्रवण राज,राजीव चौधरी,शशांक गौतम,अवधेश चौधरी,शुभम कुमार ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया है.