Sunday, January 12, 2025
PatnaVaishali

नए साल से बिहार मे महंगी हो सकती है बिजली,जानें कितना अधिक करना होगा खर्च..

पटना : मंहगी बिजली का बोझ वहन करने को अभी से तैयार रहिए। बिजली कंपनी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिजली की दर तय करने को ले मंगलवार को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग (रेग्यूलेटरी कमीशन) के पास टैरिफ पेटीशन दाखिल करेगी। ऐसी संभावना है बिजली कंपनी बिजली की दर में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दे सकती है। 

आयातित कोयले की वजह से बिजली क्रय मंहगा होना बन रहा आधार
ऐसी चर्चा है कि बिजली कंपनी आयातित कोयले की वजह से मंहगी हुई बिजली की खरीदारी को टैरिफ बढ़ोतरी का आधार बना सकती है। बिजली कंपनी ने तय किया है कि रेग्यूलेटरी कमीशन यह व्यवस्था कर दे कि मंहगी हुई बिजली में जो अतिरिक्त राशि खर्च हो रही उसे टैरिफ में ही जोड़ दिया जाए। अभी व्यवस्था यह है कि बिजली क्रय में जो अतिरिक्त खर्च हो रहा उसके लिए विद्युत विनियामक आयोग के पास अलग से पेटीशन दाखिल करना पड़ता है।

वर्ष 2018-19 से नहीं बढ़ी है बिजली की दर
बिजली कंपनी सूत्रों के अनुसार टैरिफ प्रस्ताव में इस बात का जिक्र है कि वर्ष 2018-19 से बिजली की दर में बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि उत्पादन लागत मेे बढ़ोतरी हुई है। नयी तकनीक का खर्च अलग से है। इसलिए बिजली दर को बढ़ाया जाना जरूरी है।

जन सुनवाई के बाद अगले वर्ष अप्रैल से लागू हाेगी नयी व्यवस्था
बिजली कंपनी द्वारा टैरिफ पेटीशन दाखिल किए जाने के बाद विद्युत विनियामक आयोग जन सुनवाई की तारीख तय करेगा। आम लोगों के साथ-साथ अलग-अलग व्यावसायिक संगठनों से उनके विचार लिए जाएंगे। इसके बाद अगले वर्ष अप्रैल से क्या व्यवस्था रहेगी इस बारे में निर्णय होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!