Saturday, December 28, 2024
Vaishali

दिल्ली विश्वविद्यालय में बिहार बोर्ड के छात्रों का जलवा, कई राज्यों को छोड़ा पीछे..

 

नई दिल्ली।
Delhi University CUET:
Delhi University News: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में प्रवेश हो रहा है. पहली लिस्ट जारी हो चुकी है और इसमें 59,019 छात्रों का नामांकन हुआ है. इसमें बिहार बोर्ड के छात्रों का भी जलवा दिख रहा है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार 59,019 में से 50,941 छात्र सीबीएसई बोर्ड के हैं. वहीं आईएससी के 2020 और बिहार बोर्ड के 1348 छात्र हैं. बिहार बोर्ड के छात्रों ने राजस्थान, हरियाणा, केरल और यूपी बोर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. राजस्थान बोर्ड की बात करें तो 848, हरियाणा बोर्ड के 454, केरल बोर्ड के 342 और यूपी बोर्ड के 1057 छात्रों का नामांकन हुआ है.

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल के विपरीत जब केरल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (केबीएचएसई) के छात्रों ने दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा बनाया था, इस साल अब तक सिर्फ 342 छात्रों ने प्रवेश लिया है. पिछले साल अकेले हिंदू कॉलेज में केरल बोर्ड के 615 छात्रों ने दाखिला लिया था.

 

एक नजर में देखें 2021 का आंकड़ा (कुल नामांकन)

सीबीएसई बोर्ड- 37767

केरल बोर्ड- 1890

हरियाणा बोर्ड- 1824

आईएससी- 1606

राजस्थान बोर्ड- 1329

एक नजर में देखें 2022 का आंकड़ा (कुल नामांकन)

सीबीएसई बोर्ड- 50941

आईएससी- 2020

बिहार बोर्ड- 1348

राजस्थान बोर्ड- 848

हरियाणा बोर्ड- 454

केरल बोर्ड- 342

यूपी बोर्ड- 1057

Y
वहीं इस मामले में रामजस कॉलेज के एक प्रवेश संयोजक तनवीर एजाज ने कहा- “हम प्रमाणपत्रों के माध्यम से बोर्डों को मार्किंग नहीं कर रहे थे, हमने बड़े पैमाने पर देखा कि छात्र सीबीएसई से थे. स्टेट बोर्ड से निश्चित रूप से कम छात्र थे.” उन्होंने कहा कि हमें चीजों का सही विश्लेषण करने के लिए अंतिम डेटा का इंतजार करना होगा.”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!